DANIEL

Epitome of Wisdom

COMMENT: When God spoke to Satan about wisdom, he did not speak about Solomon (who had earthly wisdom) but Daniel (who had wisdom both earthly & spiritual). The former seen in his being the Prime Minister for several Kings and the latter in his walk with God. 

Some Characteristics of Daniel

  • Resolution: Daniel resolved not to defile himself with the royal food and wine Daniel 1:8 NIV
  • Hard working/Man of integrity: the administrators and the satraps tried to find grounds for charges against Daniel in his conduct of government affairs, but they were unable to do so. They could find no corruption in him, because he was trustworthy and neither corrupt nor negligent. Daniel 6:4 NIV
  • Man of Word/Scripture: I, Daniel, understood from the Scriptures, according to the word of the LORD given to Jeremiah the prophet, that the desolation of Jerusalem would last seventy years. Daniel 9:2 NIV
  • Man of Prayer: he knelt down on his knees three times that day, and prayed and gave thanks before his God, as was his custom since early days. Daniel 6:10 NKJV he continued kneeling on his knees three times a day, praying and offering praise before his God, just as he had been doing previously. Daniel 6:10 NASB
  • Man of Fasting: So I turned to the Lord God and pleaded with him in prayer and petition, in fasting, and in sackcloth and ashes. Daniel 9:3 NIV

God's Rewards to Daniel

  • Favour: God gave Daniel favor and compassion in the sight of the chief of the eunuchs Dan 1:9 ESV
  • Knowledge/Wisdom: As for these four young men, God gave them knowledge and skill in all literature and wisdom; and Daniel had understanding in all visions and dreams. Daniel 1:17 NKJV
  • Good End: But as for you (Daniel), go your way until the end [of your life]; for you will rest and rise again for your allotted inheritance at the end of the age.” Daniel 12:13 AMP

दानिय्येल के कुछ लक्षण

  • परन्तु दानिय्येल ने अपने मन में ठान लिया कि वह राजा का भोजन खाकर, और उसके पीने का दाखमधु पीकर अपवित्र न होए; इसलिये उसने खोजों के प्रधान से बिनती की कि उसे अपवित्र न होना पड़े।दानिय्येल 1:8
  • तब अध्यक्ष और अधिपति राजकार्य के विषय में दानिय्येल के विरुद्ध दोष ढूंढ़ने लगे; परन्तु वह विश्वासयोग्य था, और उसके काम में कोई भूल वा दोष न निकला, और वे ऐसा कोई अपराध वा दोष न पा सके। दानिय्येल 6:4
  • उसके राज्य के पहिले वर्ष में, मुझ दानिय्येल ने शास्त्र के द्वारा समझ लिया कि यरूशलेम की उजड़ी हुई दशा यहोवा के उस वचन के अनुसार, जो यिर्मयाह नबी के पास पहुंचा था, कुछ वर्षों के बीतने पर अर्थात सत्तर वर्ष के बाद पूरी हो जाएगी। दानिय्येल 9:2
  • जब दानिय्येल को मालूम हुआ कि उस पत्र पर हस्ताक्षर किया गया है, तब वह अपने घर में गया जिसकी उपरौठी कोठरी की खिड़कियां यरूशलेम के सामने खुली रहती थीं, और अपनी रीति के अनुसार जैसा वह दिन में तीन बार अपने परमेश्वर के साम्हने घुटने टेक कर प्रार्थना और धन्यवाद करता था, वैसा ही तब भी करता रहा। दानिय्येल 6:10
  • तब मैं अपना मुख परमेश्वर की ओर कर के गिड़गिड़ाहट के साथ प्रार्थना करने लगा, और उपवास कर, टाट पहिन, राख में बैठ कर वरदान मांगने लगा। दानिय्येल 9:3

दानिय्येल को परमेश्वर का प्रतिफल

  • परमेश्वर ने खोजों के प्रधान के मन में दानिय्येल के प्रति कृपा और दया भर दी। दानिय्येल 1:9
  • और परमेश्वर ने उन चारों जवानों को सब शास्त्रों, और सब प्रकार की विद्याओं में बुद्धिमानी और प्रवीणता दी; और दानिय्येल सब प्रकार के दर्शन और स्वपन के अर्थ का ज्ञानी हो गया। दानिय्येल 1:17
  • अब तू जा कर अन्त तक ठहरा रह; और तू विश्राम करता रहेगा; और उन दिनों के अन्त में तू अपने निज भाग पर खड़ा होगा॥ दानिय्येल 12:13